सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब प्रसव पूर्व तीन जांच जरूरी

गर्भवती महिलाओं और होने वाले शिशु को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और मजबूत किया गया है.

By SATYENDRA SINHA | July 21, 2025 7:28 PM
an image

पूर्णिया. गर्भवती महिलाओं और होने वाले शिशु को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और मजबूत किया गया है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं और होने वाले शिशु की जांच और आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई शुरुआत की गयी है. अब सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व तीन बार जांच की जायेगी. इससे गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में समय पर जांच करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जायेगी, इससे गर्भवती महिला और होने वाले शिशु बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे. डीएम अंशुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से हो ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हो और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आ सके.

पूर्व में दो बार होती थी प्रसव पूर्व जांच

गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार जरूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version