पूर्णिया. गर्भवती महिलाओं और होने वाले शिशु को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को और मजबूत किया गया है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं और होने वाले शिशु की जांच और आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई शुरुआत की गयी है. अब सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व तीन बार जांच की जायेगी. इससे गर्भवती महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में समय पर जांच करते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जायेगी, इससे गर्भवती महिला और होने वाले शिशु बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे. डीएम अंशुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से हो ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हो और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आ सके.
संबंधित खबर
और खबरें