अमौर. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पोषण पखवारा एवं पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड के मध्य विद्यालय पैठानटोली में इको क्लब के तत्वाधान में तथा प्रधानाध्यापक धीरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धीरज कुमार गुप्ता ने कहा कहा कि संतुलित भोजन ही स्वस्थ जीवन का आधार है. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक ने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और पृथ्वी संरक्षण के उपाय बताए. विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. साथ ही पौधरोपण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक जाबीर अख्तर, इमरान गालिब, गोशिया प्रवीण, कहकशां, सुनील साह, अली असगर, साजिया कौशर, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष अस्ताना बेगम, जनप्रतिनिधि मो जाबीर, अबु कलाम, गुलाम समदानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें