पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस पर ली शपथ

पूर्णिया कॉलेज

By Abhishek Bhaskar | May 21, 2025 5:35 PM
feature

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. शंभु लाल वर्मा ने सभी को मानवता और विश्व शांति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जो न केवल लोगों की जान लेता है बल्कि समाज में भय और नफरत का वातावरण भी पैदा करता है और पूरी मानवता को आहत करता है. हमें प्रेम, करुणा और एकता के मार्ग पर चलकर ही इस चुनौती का सामना करना होगा. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने ने आतंकवादी गतिविधियों के मानवीय, आर्थिक और राष्ट्रीय नुकसान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, आतंकवाद न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि देश की आर्थिक स्थिरता, सामाजिक सौहार्द और विकास को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है, पर्यटन प्रभावित होता है, निवेश घटता है और आम जनमानस का जीवन असुरक्षित हो जाता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जागरूक नागरिक बनें और समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्रहित के लिए कार्य करें. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायक पोस्टरों के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता फैलायी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शपथ ली कि वे आतंकवाद के विरुद्ध हमेशा एकजुट रहेंगे और समाज में शांति एवं सद्भावना फैलाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version