बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए प्रयत्न करें अधिकारी : आयोग

राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

By ARUN KUMAR | June 21, 2025 5:56 PM
an image

राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के साथ हुई बैठक पूर्णिया. शनिवार को राज्य बाल श्रमिक आयोग, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एव विनियमन हेतु राज्य कार्य योजना के आलोक में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री कुमार ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर विशेष प्रचार-प्रसार पर जोर दिया.उन्होने सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, चौक चौराहों पर विशेष होर्डिंग लगाने का निर्देश देते हुए सभी पदाधिकारियों से इस अभियान को आगे बढ़ाने एवं जिला को बाल श्रम मुक्त कराने का सुझाव दिया. बैठक के दौरान पूर्णिया जिला के सभी नागरिकों से अपील की गयी कि यदि 14 वर्ष से कम उम्र वाले बाल श्रमिक कहीं कार्य करते हुए दिखें तो तुरंत हमारे हेल्प लाइन न0-9471229133 पर तस्वीर एवं पता सहित सूचित करें अथवा टॉल फ्री न०-1098 पर शिकायत करें. बैठक में उप श्रम आयुक्त, पूर्णियाँ प्रमंडल,संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक पूर्णिया जगन्नाथ पासवान,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा इकाई, सभी प्रखण्डों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version