प्रतिनिधि, बनमनखी. नगर परिषद वार्ड नंबर 26 धोकरधारा निवासी शोभा देवी (71) पति स्वर्गीय दीपनारायण यादव की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतका के पुत्र सुबोध यादव ने बताया कि मेरी मां मवेशी के चारा हेतु गांव के ही एक मक्का खेत में घास काटने गई थी. घास काटने के दौरान हाथ में सर्प ने डस लिया.महिला किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन पहले झाड़ फूंक में फंस गये. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो महिला को ले जाकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया.जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया.इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएसीएच भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें