किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, तीन की तलाश

अमौर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.

By Abhishek Bhaskar | August 5, 2025 7:24 PM
an image

अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित कृत्यानंद त्रृषि साकिन इकरा, वार्ड तीन, आमगाछी, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चार अगस्त 2025 को थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के आवेदन पर अमौर थाना कांड संख्या 333/25 पॉक्सो एक्ट के तहत चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले में महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. बीते 25 जुलाई 2025 की रात करीब नौ बजे उसकी बेटी घर से बाहर निकली थी. काफी देर बाद जब वह घर में नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन की. सुबह में किसी ने सूचना दी कि मेरी बेटी नाजुक हालत में है. उसकी आपबीती में पता चला कि जब वह घर से बाहर निकली तो पहले से घात लगाये चार व्यक्ति ने उसे दबोच लिया. उसके मुंह में गमछा ठूंस कर तथा गले पर छूरा सटाकर कहा कि बिल्कुल शांत रहो. हंगामा किया तो जान से मार देंगे. चारों व्यक्ति उसे अगवा कर एक गांव में अवस्थित पुराने पंचायत भवन के ऊपरी मंजिल पर लेकर गये. जहां उसे कोई नशीला तरल पदार्थ पिलाया और वारदात को अंजाम दिया. दूसरे दिन सुबह चार बजे उसे होश आया तो किसी तरह क्षेत्र के एक चौक पर पहुंची. आरोपितों में संजय त्रृषि, कृत्यानंद त्रृषि, महेंद्र त्रृषि, राज त्रृषि उर्फ राजा सभी साकिन इकरा, वार्ड तीन, आमगाछी, अमौर पूर्णिया मुख्य रूप से शामिल थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के चंद घंटों में कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई मो बाबूद्दीन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. पीड़ित किशोरी के चिकित्सकीय जांच व न्यायालय में 164 का बयान हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version