पूर्णिया विवि में डिग्री घोटाला से एक लाख छात्र-छात्राओं पर आयी आंच
पूर्णिया विवि में बड़े पैमाने पर डिग्री घोटाला उजागर होने से करीब एक लाख छात्र-छात्राओं पर आंच आ गयी है.
By Abhishek Bhaskar | April 21, 2025 6:06 PM
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बड़े पैमाने पर डिग्री घोटाला उजागर होने से करीब एक लाख छात्र-छात्राओं पर आंच आ गयी है. ये सभी छात्र-छात्राएं यूजी और पीजी के विभिन्न सत्रों के हैं. यूजी और पीजी की परीक्षाओं में मूल्यांकन और टैबुलेशन में व्यापक अनियमितताएं सामने आयी हैं. फिलहाल विवि प्रशासन ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को निलंबित किया है. अब विवि प्रशासन को उन परीक्षाओं और उनके परीक्षाफल पर निर्णय लेना है, जिनमें अनियमितताओं को जांच कमेटी ने बिंदुवार इंगित किया है. उन सत्रों की आगामी परीक्षाओं को लेकर भी पूर्णिया विवि को अपने रुख को स्पष्ट करना बाकी है. जांच कमेटी की रिपोर्ट में पीजी टू जून 2024, पीजी फोर्थ जून 2024, पीजी थर्ड दिसंबर 2024, पीजी वन दिसंबर 2023 डिग्री पार्ट टू 2024, डीपी थ्री 2024, सीबीसीएस सेमेस्टर वन, सेमेस्टर टू, सेमेस्टर थ्री 2023-27 की परीक्षाओं का स्पष्ट उल्लेख किया गया है. इस मामले में मोबाइल संदेश के जरिये संपर्क किये जाने पर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बताया कि वे अभी पूर्णिया से बाहर हैं. संभावना है कि कुलपति के मुख्यालय लौटने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
जांच रिपोर्ट के बाद पैट 2023 का रद्द होना लगभग तय
जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद पैट 2023 का रद्द होना लगभग तय है. जांच रिपोर्ट के अनुसार केवल एक दिन की नोटिस पर पैट 2023 की परीक्षा करा ली गयी. तत्कालीन कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने 26 अक्टूबर 2024 को एप्रूवल दिया और 27 अक्टूबर 2024 को पैट 2023 की परीक्षा आयोजित हो गयी. यह दूरदराज के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कदम जांच कमेटी ने माना है. जांच कमेटी ने पाया कि क्वेश्चन पेपर की सेटिंग के लिए भी ना तो कोई प्रस्ताव और ना ही कोई एप्रूवल नियम के अनुसार लिया गया. जांच कमेटी ने पाया कि 28 अक्टूबर 2024 को टैबुलेशन के लिए एप्रूवल लिया गया पर इवोल्यूशन के लिए एप्रूवल नदारद पाया गया. ठीक इसी प्रकार पीएचडी वाइवा वाइस का आयोजन भी महज एक दिन की शॉर्ट नोटिस पर आयोजित की गयी. नमूने के तौर पर जांच कमेटी ने साइंस संकाय की एक अभ्यर्थी का उल्लेख किया है.
आखिर सीनेट की पांचवी बैठक में जानकारी देने से क्यों हुआ परहेज !
पूर्णिया विवि ने 17.2.2025 को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की. 18.2.2025 से कमेटी ने अपनी जांच शुरू की. 9 मार्च व 21 मार्च को कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट में गड़बड़ियों की ओर स्पष्ट इशारा किया. इस बीच 30 मार्च को पूर्णिया विवि में सीनेट की पांचवी बैठक हुई. हालांकि इस बैठक के दौरान परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों को बताने से परहेज किया गया. जबकि बैठक में प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन में परीक्षाओं के समुचित संचालन का उल्लेख किया गया. सीनेट की इस बैठक में प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार, 2024-25 में सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित की गयी. समय पर परीक्षा का आयोजन और परिणामों की घोषणा से छात्रों के आगे की शैक्षणिक और व्यवसायिक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सहायता मिली है. प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा प्रबंधन प्रणाली भी लागू की है जिससे छात्रों का प्रवेश पत्र, परीक्षा कार्यक्रम, परिणाम और अन्य सूचनाएं ऑनलाइन माध्यम से सुलभ करायी जा रही है. इससे ना केवल पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है, बल्कि छात्रों की शैक्षणिक यात्रा भी सुगम और व्यवस्थित हो गयी है.
असंबद्ध संस्थान में कराया गया उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन उस संस्थान में कराया गया जो उस वक्त पूर्णिया विवि से असंबद्ध था. इसमें डीपी टू 2024, डीपी थ्री 2024, डीपी वन स्पेशल 2024, सीबीसीएस थर्ड सेमेस्टर, 2023-27 और सीबीसीएस फर्स्ट सेमेस्टर 2024-28 शामिल हैं. इस विषय से विवि परीक्षा बोर्ड को अनजान रखा गया.
तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पर ये हैं आरोप
बिना शिक्षक के परीक्षाओं की कॉपियों की हो गयी जांचउत्तरपुस्तिकाओं पर ओवरराइटिंग और व्हाइटनर का उपयोगटैबुलेशन पंजी में की गयी छेड़छाड़टैबुलेशन रजिस्टर में कई बदलाव पर काउंटर साइन नदारद परीक्षा बोर्ड की अनुमति के बगैर हुए कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .