पिछले 24 घंटे के अंदर पूर्णिया में हुई कुल 271 मिलीमीटर बारिश
यह अलग बात है कि मौसम के इस मूड से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि धान के खेतों को पर्याप्त पानी मिल गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी लगातार तेज हवाएं चलेंगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम भी सुहावना बना रहेगा. इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो सोमवार से बुधवार तक चमक-गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. मौसम इंडेक्स में लगातार आठ अगस्त तक मूसलाधार बारिश के संकेत दिए गये हैं, जबकि 9-10 अगस्त को बारिश और वज्रपात की संभावना बतायी गयी है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 29.4 एवं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है