नयी छात्राओं के हौसलों को उड़ान देगा पूर्णिया महिला महाविद्यालय : प्रो. अनंत

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | July 31, 2025 6:31 PM
an image

– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में नये सत्र के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम सह इंडक्शन मीटिंग पूर्णिया .पूर्णिया महिला महाविद्यालय में गुरुवार को नये सत्र की छात्राओं के ओरिएंटेशन प्रोग्राम सह इंडक्शन मीटिंग का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह महाविद्यालय आपका है,आपके सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है .आपसे आपके परिवार की उम्मीद जुड़ी है,उनके सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा रूपी हथियार को अपनाना है. स्नातक में ही आपकी दिशा तय होगी.भविष्य का निर्धारण होगा . महाविद्यालय में योग्य शिक्षकों के माध्यम से आप अपनी इच्छा के उच्च स्तर को प्राप्त कर सकती हैं. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने छात्राओं से कहा कि आपके लिए पूरा आसमान खुला हुआ है,आप अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं,अपने हौसलों को उड़ान दे सकती है. अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ उषा शरण ने कहा कि महाविद्यालय की यह गौरवशाली परंपरा रही है. महाविद्यालय की गरिमा को ध्यान में रखकर उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अनुशासन का भी ध्यान रखें. डॉ. संजय कुमार दास ने पीपीटी के माध्यम से सभी विषयों को विस्तार पूर्वक बताया. छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया. सहायक प्राध्यापिका डॉ.श्वेता कुमारी ने सीआईए का मार्क्स कैसे मिलेगा,मार्क्स का डिवीजन कैसे होगा इसके बारे में विस्तार से बताया . मंच का संचालन भौतिक विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने किया. कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राएं उपस्थित थी. कार्यक्रम में डॉ.राधा कुमारी,डॉ. जागृति राय, प्रो.मीना कुमारी रजक, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ रंजन कुमार , डॉ. रुचि गौर, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ नीतू कुमारी,डॉ. अंकिता श्रीवास्तव,डॉ. चिन्मय मोहंती, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ नीतू कुमारी, डॉ मसूद अली देवान, डॉ प्रेरणा, डॉ अनीता मिश्रा, डॉ प्रेरणा प्रिया, उत्तम कुमार मिश्रा, राजीव रंजन सिंह, पिंटू कुमार, अनिकेश आनंद, विशाल कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version