पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में हड्डी से जुड़े ऑपरेशन के मामलों में ओटी की क्षमता को बढ़ाया गया है. हालांकि यह व्यवस्था जीएमसीएच के ट्रॉमा सेंटर में स्थित पुराने ऑपरेशन थियेटर में ही की गयी है, लेकिन इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा. दरअसल पूर्व में चल रहे ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन बेड की संख्या बढ़ायी गयी है. इसे बढ़ाकर अब दो कर दी गयी है. विभिन्न हादसों अथवा अन्य कारणों से बढती मरीजों की संख्या के मद्देनजर यह व्यवस्था की गयी है. वहीं दूसरी ओर बोन फ्रैक्चर के अलावा पैरों के लिगामेंट के लिए भी ऑपरेशन शुरू हो जाने से मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब दो बेड हो जाने से एक साथ दो मरीजों का ऑपरेशन संभव हो सकेगा. प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि मरीजों को इससे त्वरित लाभ मिलेगा और कम समय में ज्यादा मरीजों की समस्याओं का निराकरण संभव हो सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें