फिरकापरस्त ताकतों से लोकतंत्र को बचाना हमारा एक मात्र लक्ष्य : तुषार गांधी

तुषार गांधी बोले

By SATYENDRA SINHA | July 17, 2025 7:01 PM
an image

बदलो बिहार बनाओ नयी सरकार अभियान यात्रा के क्रम में पूर्णिया पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र पूर्णिया. ‘बदलो बिहार बनाओ नयी सरकार’ अभियान को लेकर समाजवादी व गांधीवादी नेता और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे. इस मौके पर कलाभवन में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए तुषार गांधी ने कहा कि बिहार में गांधी, जेपी की विरासत का दावा करने वाले सत्ता में रहे हैं लेकिन तुरकौलिया की घटना के बाद मुख्यमंत्री की चुप्पी यह बतलाती है कि उन्होंने गांधी और जेपी की विरासत को तिलांजलि दे दी है. तुषार गांधी ने बिहार के नागरिकों से अपील की कि वे खुद नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आयें. उन्होंने कहा कि तुरकौलिया से लेकर पूर्णिया तक बोलने से रोकने का जो प्रयास चल रहा है, उसे बिहार की जनता चुनौती के तौर पर लेगी तथा मतदान के माध्यम से उसका जवाब देगी. श्री गांधी ने कहा कि एनडीए फिरकापरस्त और फाशिष्ट ताकतें हैं और लोकतंत्र को उनसे खतरा है. भारत की आत्मा को बदलने का जो उनका एजेंडा है, उसके खिलाफ हमलोग एकजुट हैं और हम भारत के संविधान को बचाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. जिस तरीके से आज चुनाव को लेकर जो एजेंडा उनका चल रहा है,उसको लेकर भी चिंता है हमें, इसलिए हमलोग लोकतंत्र की रक्षा करने निकले हैं. कांग्रेस विधायक शकील ने कहा कि बिहार में गत 20 वर्षों में बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा और गरीबी की समस्या का हल नहीं हुआ है. अब सरकार बदलने से ही इन समस्याओं का हल संभव है. किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दुगनी करने का वायदा किया था लेकिन हाल ही के सर्वे से पता चलता है कि किसानों की वास्तविक आय गत 20 वर्षों में घट गई है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन इन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगा. तुषार गांधी के संग मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर आदि जगहों से भीआये प्रतिनिधि शामिल रहे. इससे पहले श्री गांधी ने लाइन बाजार स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात वे रेणु उद्यान स्थित फणीश्वरनाथ रेणु एवं वैद्यनाथ कल्याण छात्रावास में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय प्रकाश सेवा संस्थान पहुंचे जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाजवादी नेताओं से बातचीत की इसके पश्चात श्री गांधी वहां से पदयात्रा करते हुए कला भवन पहुंचे और समाजवादी व गांधीवादी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस मौके पर समाजवादी नेता आलोक कुमार, बबलू गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, जयवर्धन सिंह, दिनकर स्नेही, सुदीप रॉय उर्फ़ मुन्ना रॉय, मो. इस्लामुद्दीन, अनिरुद्ध प्रसाद मेहता, जैनेन्द्र मंडल, नीरज कुमार निराला, अविनाश पासवान, अमर सहनी, बमभोला सहनी,प्रेम किशोर सिंह, म़जूर आलम, रामप्रवेश पोद्दार, रमेश पासवान, अभिषेक आनंद, महेन्द्र जी, सबी अहमद आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. सभा का संचालन कॉमरेड इस्लामुद्दीन ने किया वहीं आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version