भीकू भाई से मिल पल्लवी गुप्ता ने की पार्टी की मजबूती पर चर्चा

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 4, 2025 6:07 PM
feature

पूर्णिया. शुक्रवार को पूर्णिया नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पल्लवी गुप्ता एवं किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने बिहार प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री भीकू भाई दलसानिया से औपचारिक मुलाकात की एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक हरा पौधा देकर सम्मानित किया. श्रीमती गुप्ता ने कहा संगठन एवं पार्टी को मजबूत करने की दिशा में मार्गदर्शन के लिए यह एक औपचारिक मुलाकात थी. श्री भीकू भाई से मुलाकात के बाद उनके दशकों के संगठन कार्य के अनुभव के ज्ञान की प्राप्ति हुई. उन्होने पार्टी और संगठन में जिस कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है, वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है.उनसे मुलाकात कर काफी कुछ सीखने के लिए मिला, यह अनुभव हमें अपने क्षेत्र में कार्य करने में सहयोग करेगा. श्रीमती गुप्ता ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और भी मजबूत होकर आगे आएगी. पार्टी नेतृत्व हमें जो भी आदेश देगी उसे हम एक कर्म योगी की तरह ही पूरा करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version