पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, तत्काल की आर्थिक मदद

जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत ईटहरी गांव में बीते दिन बिजली करेंट की चपेट में आकर एक मासूम बालक की असमय मौत हो गयी थी.

By ARUN KUMAR | June 30, 2025 7:31 PM
an image

पूर्णिया. जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत ईटहरी गांव में बीते दिन बिजली करेंट की चपेट में आकर एक मासूम बालक की असमय मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को ईटहरी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे बिजली विभाग की लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था की कमी को दर्शाता है. सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पीड़ित परिवार को निजी कोष से आर्थिक मदद भी की और कहा कि वे इस मामले को लेकर संबंधित विभागों से बात करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने सरकार से भी पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की और कहा कि बिजली व्यवस्था की निगरानी बढ़ाई जाये. उन्होंने कहा एक मासूम की जान चली गयी, लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसकी मौत को एक चेतावनी मानें और ग्रामीण इलाकों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सतर्क और सजग रहें. इस मौके पर प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषिदेव, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, गोपाल सिंह, राकेश यादव, नटवर झा, निशू सिंह, चुन्ना यादव, प्रो सुधीर यादव, ई सुनिल यादव, आलोक अकेला आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version