पूर्णिया. पूर्णिया विवि में संशोधित परीक्षाफल के बाद 20 जून से निर्धारित पैट 2023 का इंटरव्यू हंगामे के मद्देनजर शनिवार को दूसरे दिन भी ठप रहा. पहले दिन 20 जून को पैट अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू को बाधित किया. इसे लेकर दूसरे दिन इंटरव्यू कराने से विवि ने परहेज किया. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पैट 2023 के इंटरव्यू को लेकर विवि प्रशासन की ओर से जल्द निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाइ किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. बीते 11 मार्च को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 का परीक्षाफल जारी किया था. हालांकि शिकायतों के मद्देनजर पूर्णिया विवि ने नामांकन को टाल दिया था. फिर संशोधित परीक्षाफल में पहले परीक्षाफल में पास 76 अभ्यर्थी फेल हो गये और करीब 100 नये पास हो गये. संशोधित परीक्षाफल में फेल हुए अभ्यर्थी इंटरव्यू को रोकने पर आमादा हैं. पैट अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता विक्रम पासवान ने आरोप लगाया कि पैट की कॉपियों का पुन: मूल्यांकन नियम के मुताबिक नहीं कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें