Patna News: भारत-पाक तनाव के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा?
Patna News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भारत-पाक में जारी तनाव के बीच कहा कि यह बहुत अच्छा मौका है, भारत को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेकर ही मानना चाहिए. भारत सरकार पीओके वापस लाने का फैसला ले, फिर देखिए भारतीय सेना 24 घंटे में उसे वापस भारत में शामिल करा देगी.
By Rani | May 9, 2025 12:38 PM
Patna News: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. इसी बीच बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन मौका है, भारत अब पीओके लेकर ही माने. पप्पू यादव ने कहा कि वैश्विक समुदाय को डेलीगेशन भेजकर केंद्र सरकार को उन्हें अपने पक्ष में करना चाहिए.
भारतीय सेना में पीओके लेने की ताकत
निर्दलीय सांसद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बात कही. उन्होंने दावा किया कि हमारी सेना अपने शौर्य के बल पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कर पूरे कश्मीर को भारत में जोड़ देगी. उन्होंने फिर कहा कि केंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का निर्णय ले. भारतीय सेना 24 घंटे में पीओके को भारत में मिला देगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस अभियान से बौखला कर पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. गुरुवार रात भी पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर हमले की कोशिश की गई. जिसे कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .