राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन पटना ने मनवाया लोहा

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस

By SATYENDRA SINHA | July 26, 2025 6:41 PM
an image

पूर्णिया. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस तीसरा मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट के तीसरे दिन राजधानी पटना के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया. अंडर-17 बॉयज़ फाइनल में पटना के एकलव्य शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए कुमार दिव्यदर्श (पटना) को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल में एकलव्य ने भाविष्य सिंह (पटना) को हराया, जबकि कुमार दिव्यदर्श ने आयुष मिश्रा (पटना) को मात दी थी. अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में कुमारी अनन्या (पटना) और नयवा लक्ष्मी (पटना) ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. कुमारी अनन्या ने नूपुर बनर्जी (पटना) को हराया, वहीं नयवा ने निलांजना शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर) को हराया. अंडर-19 बॉयज़ वर्ग में कविष साहू (मुज़फ़्फ़रपुर) ने भाविष्य सिंह (पटना) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि एकलव्य शर्मा (पटना) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमार दिव्यदर्श को हराकर दिन का अपना दूसरा फाइनल मुकाबला सुनिश्चित किया. अंडर-19 गर्ल्स सेमीफाइनल में कुमारी अनन्या (पटना) ने नूपुर बनर्जी (पटना) को हराया और निलांजना शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर) ने आर्ना साविनी (मुज़फ़्फ़रपुर) को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल में पटना की नाव्या लक्ष्मी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर की निलांजना शर्मा को हरा कर खिताब जीता. आयोजकों और दर्शकों ने खिलाड़ियों के खेल और उनके जज़्बे की सराहना की. आखिरी दिन के मुकाबलों को लेकर सभी खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है. पूर्णिया के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में चार दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगता में सूबे के लगभग 25 जिले के तकरीबन 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अंडर 11 तथा अंडर 13 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version