मुहर्रम को लेकर अनगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक

बैसा

By Abhishek Bhaskar | July 4, 2025 7:29 PM
feature

बैसा. अनगढ़ थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता अनगढ़ थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने की. बैठक में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्र में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी. बैठक में प्रशासन ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगाजुलूस आयोजकों को पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. लाइसेंसधारी को जुलूस की शुरुआत से लेकर अंत तक जुलूस के साथ रहना होगा . किसी भी समय दंडाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी के मांगने पर लाइसेंस प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.एसडीपीओ जितेन्द्र पांडे ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है . इसलिए मोहर्रम के जुलूस के दौरान सभी लोगों को संयम और अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि किसी भी स्थिति में नशीले पदार्थों का सेवन या वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ हीआग्रह किया किप्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version