केनगर. आगामी 7 जून को बकरीद पर्व को लेकर रविवार को केनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने यह भी बताया कि शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कुछ संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है, जहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. बैठक में बिठनौली पश्चिम पंचायत के मुखिया शुशील उर्फ बमबम महतो, सुबोध मेहता, मो. आलम, मो. मुर्तजा, सदानंद उरांव, मो. राशिद आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें