लोगों को दी फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

By SATYENDRA SINHA | May 22, 2025 6:43 PM
an image

पूर्णिया. सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर इस वर्ष के अप्रैल माह में भारत सरकार द्वारा संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन तैयार की गयी है. इसका वर्ष 2026-27 से क्रियान्वयन किया जाना है. इस गाइडलाइन से संबंधित विस्तृत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को वर्चुअल माध्यम से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फाइलेरिया की अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. श्यामा राय ने सभी शामिल अधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सभी को एमडीए अभियान के सशक्त संचालन एवं फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों की रिपोर्टिंग आईएचआईपी पोर्टल पर ससमय करने को कहा. कार्यशाला में सभी जिलों के वेक्टर रोग जनित नियंत्रण पदाधिकारी, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि सहित राज्य एवं जिलों के फ़ाइलेरिया कार्यालय के लोग उपस्थित रहे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ. पांडेय ने एमडीए, नाईट ब्लड सर्वे, टास सहित सभी बिन्दुओं पर प्रतिभागियों को जानकारी दी. उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि संशोधित फ़ाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन जल्द ही सभी जिलों को उपलब्ध करायी जाएगी. इस दरम्यान सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के साथ साथ फाइलेरिया से प्रभावित मरीजों को एमएमडीपी सेवाओं के अंतर्गत दी जाने वाली किट तथा भारत सरकार द्वारा आइएचआइपी पोर्टल पर सभी प्रतिवेदनों की रिपोर्टिंग पर राज्य सलाहकार फाइलेरिया डॉ अनुज सिंह रावत ने सभी 38 जिलों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया और परिचर्चा की. पहली बार राज्य सलाहकार द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर वार्षिक गतिविधि कैलेंडर बनाया गया है जिसको सभी के साथ इसी में प्रदर्शित किया गया. डॉ. रावत ने राज्य में हाइड्रोसिल मरीजों के ऑपरेशन के स्थिति की जानकारी दी और कहा हर महीने फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर महीने उनके द्वारा चार जिलों का भ्रमण कर कार्यक्रम की गुणवत्ता एवं गतिविधियों का ससमय पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. राज्य फ़ाइलेरिया कार्यालय से प्रभात कुमार ने कार्यक्रम वित्तीय संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version