पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा सह स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने की. कार्यक्रम में परिवार नियोजन से संबंधित वस्तुओं के लिए विशेष कैनोपी लगायी गी थी, वहीं समुदाय के लिए परामर्श एवं परिवार नियोजन वस्तुओं का कोना भी स्थापित किया गया, जहां लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सलाह दी गयी और इच्छित गर्भनिरोधक विकल्प भी उपलब्ध कराए गए. स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों ने लोगों को स्वस्थ गर्भधारण के लिए सही समय और अंतराल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नारा मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही की जानकारी देते हुए जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के प्रति जागरूक किया. डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने जनसंख्या स्थिरता पखवारा के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया ने जनसंख्या वृद्धि के संसाधनों पर प्रभाव और ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका पर विशेष बल दिया. इस दरम्यान पुरुष एवं महिला नसबंदी के महत्व और लाभार्थी एवं मोबिलाइजर को मिलने वाले प्रोत्साहनों की जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें