स्वास्थ्य मेला के बहाने जनसंख्या नियंत्रण पर लोगों को किया जागरूक

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा सह स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | July 14, 2025 7:49 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा सह स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने की. कार्यक्रम में परिवार नियोजन से संबंधित वस्तुओं के लिए विशेष कैनोपी लगायी गी थी, वहीं समुदाय के लिए परामर्श एवं परिवार नियोजन वस्तुओं का कोना भी स्थापित किया गया, जहां लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सलाह दी गयी और इच्छित गर्भनिरोधक विकल्प भी उपलब्ध कराए गए. स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों ने लोगों को स्वस्थ गर्भधारण के लिए सही समय और अंतराल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नारा मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही की जानकारी देते हुए जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के प्रति जागरूक किया. डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने जनसंख्या स्थिरता पखवारा के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया ने जनसंख्या वृद्धि के संसाधनों पर प्रभाव और ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका पर विशेष बल दिया. इस दरम्यान पुरुष एवं महिला नसबंदी के महत्व और लाभार्थी एवं मोबिलाइजर को मिलने वाले प्रोत्साहनों की जानकारी दी गयी.

परिवार नियोजन सुविधा और काउंसिलिंग सुविधा की दी गयी जानकारी

स्वास्थ्य मेला के दौरान उपस्थित लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हस्ताक्षर अभियान और शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ आरपी मंडल, पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डॉ नीलू भारती, डॉ आरएन चौधरी, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डॉ अनिल कुमार शर्मा, विभव कुमार, बरखा रानी, पीएसआई इंडिया के मयंक राणा, कोऑर्डिनेटर ब्यूटी कुमारी, यूनिसेफ के शिवशेखर आनंद और डब्लूएचओ और पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि एवं परिवार नियोजन काउंसलर के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version