भीषण गर्मी से दिनभर परेशान रहे लोग

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | June 10, 2025 6:42 PM
an image

पूर्णिया. उमस और गर्मी से राहत नहीं. मंगलवार को आसमान दिन भर आग उगलता रहा. भीषण गर्मी से आम लोग बेहाल और परेशान रहे. मौसम का पारा मंगलवार को 38 डिसे. पार कर गया. हालांकि विशेषज्ञों ने बुधवार तक इस गर्मी से राहत की उम्मीद जतायी है पर लोग इस तरह की भीषण गर्मी से सहम गये हैं. मंगलवार को मौसम का तापमान एक से दो डिसे. तक चढ़ गया जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़त बनी रही. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को मौसम में बदलाव आ सकता है. इस बीच पूर्णिया मे मौसम का अधिकतम तापमान 38.0 डिसे. रिकार्ड किया गया पर रीयल फीलिंग 40 डिसे. से कम नहीं थी. मौसम का न्यूनतम तापमान 29.0 डिसे. रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटे बाद मौसम करवट ले सकता है जिससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मंगलवार की शुरुआत ही सूरज की तल्खी के साथ हुई. सुबह सवा पांच बजे के करीब सूर्य की लालिमा देख ही कई लोगों ने दिन की गर्मी का अंदाजा लगा लिया था. साढ़े छह बजे से ही सूरज के तेवर इतने तल्ख हो गये कि गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया. सुबह आठ बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया और लोग परेशान हो उठे. दरअसल, बिजली की ट्रिपिंग और उपर से शरीर को झुलसाने वाली धूप और अजीब सी उमस वाली गर्मी के कारण शहरवासी न केवल परेशान हैं बल्कि इस आशंका से भी सहमे हुए हैं कि यही हाल रहा तो आगे क्या होगा. बीते सोमवार को दिन और रात लोगो ने इसी बेहाली के बीच बितायी जबकि मंगलवार का दिन भी इसी तरह गुजरा. इस बीच तेज धूप के कारण हर तबका परेशान हुआ. परेशानी की एक वजह बिजली की बाधित आपूर्ति भी रही. भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version