बगैर अंतराल परीक्षा देंगे पीजी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र

30 जून से 5 जुलाई तक प्रत्येक दिन ली जाएगी परीक्षा

By Abhishek Bhaskar | June 27, 2025 6:23 PM
feature

– 30 जून से 5 जुलाई तक प्रत्येक दिन ली जाएगी परीक्षा पूर्णिया. पूर्णिया विवि में इस बार स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा एक दिन के भी अंतराल के बिना रोज होगी. इसलिए परीक्षार्थियों को तैयारी को फाइनल टच देने के लिए काफी कम वक्त रहेगा. आगामी 30 जून से यह परीक्षा शुरू हो रही है. 30 जून को पेपर 5, 1 जुलाई को पेपर 6, 2 जुलाई को पेपर 7, 3 जुलाई को पेपर 8, 4 जुलाई को पेपर 9 और 5 जुलाई को एइसी की परीक्षा होगी. ग्रुप ए में 15 विषय में फिजिक्स , कैमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, कॉमर्स, हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, उर्दू, पर्सियन, म्यूजिक फिलोसोफी की परीक्षा प्रथम पाली में होगी. जबकि ग्रुप बी में 7 विषय में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, जियोग्राफी, होम साइंस, इकोनोमिक्स की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून से 5 जुलाई तक प्रत्येक दिन होगी. सेंटर बदले जाने की मांग पर परीक्षार्थी कायम इधर, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का केंद्र अंगीभूत कॉलेज में ही निर्धारित करने की मांग पर कई परीक्षार्थी अडिग हैं. परीक्षार्थियों का आरोप है कि विवि प्रशासन खुद ही परीक्षा केंद्र में कमियां पाता है और खुद ही उसे बदल देता है. इससे बेहतर होता कि पीजी स्तर की परीक्षाओं के लिए अंगीभूत कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र बनाये जाने की परंपरा कायम रहती. परीक्षार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या हुई तो परीक्षा से वे वॉक आउट कर जाएंगे. एडमिट कार्ड में गड़बड़ी का लगाया आरोप पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 के परीक्षार्थी सौरभ कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2024-2026 पीजी सकेंड सेमेस्टर जून 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम कुछ और था . जबकि एडमिट कार्ड के साथ अन्य डाक्यूमेंट में जो परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र का नाम दर्शाया गया है , उसमें परीक्षा केंद्र का नाम भिन्न है. इससे छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति है कि आखिर वे किस परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version