पूर्णिया. पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह लगातार पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाते हुए पौधरोपण के भी कार्य में लगे हैं. वहीं उनके द्वारा आमलोगों को पौधा भी दिया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक पेड़ लगाया जा सके. इस दौरान श्री सिंह ने लोगों को एक पेड़ मां के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बड़ी संख्या में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. साथ ही पर्यावरण की महत्ता और इसकी जरूरत से सभी को रू-ब-रू कराया. श्री सिंह लोगों को समझाते हैं कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, हवा को शुद्ध करते हैं, और जलवायु को नियंत्रित करते हैं. मिट्टी के कटाव को रोकने, वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करने के साथ साथ पेड़ हमारे लिए फल, फूल, लकड़ी और दवा भी प्रदान करते हैं. पौधे लगाना न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि हमारे जीवन के लिए भी एक महत्वपूर्ण कार्य है. वहीं इस बात के लिए सचेत भी करते हैं कि वृक्षों की कटाई और पौधे नहीं लगाने के कारण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, कई हानिकारक और खतरनाक रोग, जैव विविधता का क्षरण और अन्य प्राकृतिक आपदाएं हमारे सामने आतीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें