पूर्णिया. उच्च मुख्यालय के दिशानिर्देश के तहत क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्थानीय डॉन बास्को स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में उप-महानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया. इसमें 500 पौधो का रोपण किया गया. पौधरोपण में उप कमाडेंट गुरुमयुम जदुमनी शर्मा,उप सहायक कमांडेंट शंभू नाथ बर्मन,अधीनस्थ अधिकारीगण,अन्य बल कर्मियों एवं डॉन बोस्को स्कूल पूर्णिया के फादर अलेक्जेंडर टोपनो और सभी अध्यापक,अध्यापिका,छात्र,छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें