बैठक में निर्वाचक सूची, बिहार के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की अपील
जिले के 25 स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन
इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिला अन्तर्गत चिन्हित 25 स्थलों (सभी प्रखण्ड कार्यालय एवं सभी नगर निकाय कार्यालय) पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक विशेष कैम्प के लिए प्रभारी पदाधिकारी को नामित करते हुए पर्याप्त संख्या में प्ररूप-6, 7, 8 एवं एनेक्सर-डी (घोषणा-पत्र) आदि उपलब्ध करा दिया गया है. विशेष कैंप के प्रथम दिन एक भी दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए प्रारूप सूची में दर्ज निर्वाचकों के संबंध में दावा/आपत्ति समर्पित करने में यथासंभव सहयोग करें.
बैठक में इन दलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, राजेश रंजन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, आम आदर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष विकाश झा, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष, कंचन देवी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एमएल, लिबरेशन) के प्रतिनिधि मो. इस्लामुद्दीन, जनता दल (युनाइटेड) के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के प्रतिनिधि सरोज कुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार एवं अन्य प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.विशेष प्रेक्षक का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है