पर्यवेक्षण गृह परिसर में पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

पर्यवेक्षण गृह परिसर

By AKHILESH CHANDRA | June 5, 2025 7:05 PM
an image

पूर्णिया. दिवस विशेष पर सामूहिक पर्यावरण संरक्षण संकल्प एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षण गृह प्रांगण के बाल कल्याण समिति कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन सुमित प्रकाश एवं पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सुमित प्रकाश ने पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक और सामयिक जरूरत बताते हुए कहा कि प्लास्टिक नहीं, प्रकृति चुनें. इस विश्व पर्यावरण दिवस पर कपड़े से बने बैग को अपनाएं और स्वच्छ, हरित धरती की ओर एक कदम बढ़ाएं. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने नयी पीढ़ियों के बेहतर कल को सुरक्षित रखने केलिए पर्यावरण की सुरक्षा को अति आवश्यक बताया. बाल कल्याण समिति के सौजन्य से दर्जनों फलदार पौधे सीडब्लूसी परिसर में लगाए गये. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के दिशा में सकारात्मक पहल है. इस अवसर पर युवा समाजसेवी रवि रंजन, श्वेता कुमारी, अमृता कर्ण, पिंटू साह, अंगद कुमार, हरिनंदन कुमार समेत सभी कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version