पूर्णिया में मंडरा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, PM MODI के लिए गया में भी कड़ा किया गया पहरा, जानिए तैयारी

Pm Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी ने मोर्चा थाम लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2024 9:37 AM
feature

PM Modi Purnia Rally: पीएम नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी गया और पूर्णिया में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम के आगमन को लेकर गया और पूर्णिया में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है. पूर्णिया में पीएम की रैली से 48 घंटे पहले एसपीजी ने मोर्चा थाम लिया है. जबकि गया के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस बाबत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम गया पहुंच गयी है और एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुट गयी है. डॉग स्क्वाड की टीम सभास्थल की जांच कर रही है. जमीन से लेकर आसमान तक पहरा कड़ा रखा गया है.

पीएम के लिए तीन हेलीपैड तैयार, सीएम नीतीश के लिए भी तैयारी..

पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में तीन हेलीपैड तैयार किए गए हैं. जबकि सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एनसीसी ग्राउंड में एक हेलीपैड बनाया गया है. वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर से सुरक्षा कर्मी दिनभर सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं. पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच कर सभा स्थल के मंच तक जाएंगे. पूरे रंगभूमि मैदान की सुरक्षा कड़ी की गयी है.

पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले SPG ने संभाला मोर्चा, जमीन और आसमान पर रहेगी पैनी नजर

तीन हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती

पूर्णिया में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती इस कार्यक्रम को लेकर की जाएगी. ट्रैफिक एवं भीड़ नियंत्रण के लिए शहर में 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. जबकि ट्रैफिक व्यव्स्था में भी बदलाव किया जाएगा.

गया में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी

16 अप्रैल को ही गया के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस बाबत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम गया पहुंच गयी है और एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुट गयी है. वहीं, रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डॉग स्क्वाड की भी गांधी मैदान में तैनाती हो गयी और गांधी मैदान में किसी प्रकार का सामान लाये जाने पर उसकी जांच डॉग स्क्वाड कर रहा है.

एक्टिव हुई एसपीजी की टीम

इधर, सूचना मिली है कि एसपीजी की टीम गांधी मैदान में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात हर बिंदु पर जानकारी जुटाने में जुट गयी है. इधर बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी भी पिछले सप्ताह से कैंप किये हुए हैं. तीन दिन पहले पटना से आये पुलिस महानिरीक्षक सिक्यूरिटी विनय कुमार ने मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आशीष भारती के साथ गांधी मैदान का जायजा लिया था और 2019 में गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली के दौरान की गयी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित फाइल का भी जायजा लिया. लेकिन, इस बार गांधी मैदान में उमड़नेवाली भीड़ को कंट्रोल करने व जिले के विभिन्न प्रखंडों से गया शहर आनेवाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है, ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो. इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय से लेकर बिहार सरकार व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी डे-टू-डे मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

करीब 1000 पुलिसबलों की होगी तैनाती

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर डीएम व एसएसपी को लेकर विशेष रूप से एक ज्वाइंट आदेश जारी होगा. इसमें करीब 1000 पुलिसबलों को तैनात किये जाने की सूचना है. हालांकि, पीएम के आगमन को लेकर जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी थानाध्यक्षों को गया शहर आनेवाले सभी रास्तों से गुजरनेवाले वाहनों की कड़ी चेकिंग करने का आदेश दिया गया है. साथ ही नक्सलग्रस्त इलाके में पारा मिलिटरी फोर्स के वरीय अधिकारियों को भाकपा-माआवोदी संगठन की सक्रियता पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि भाकपा-माओवादी संगठन जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version