पूर्णिया. पीएम स्वनिधि योजना का पोर्टल बंद रहने के कारण शहर के दो हजार से अधिक फुटपाथ दुकानदार लाभ से वंचित हो रहे हैं. यह पोर्टल करीब छह महीने से बंद पड़ा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए फुटकर दुकानदार नगर निगम कार्यालय और विभिन्न बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं पर सिर्फ परेशानी हाथ आ रही है. हताश फुटपाथी दुकानदार अब सरकार की इस योजना पर सवाल उठा रहे हैं. गौरतलब है कि फुटपाथी दुकानदारों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की नींव दिसम्बर 2024 में डाली गयी थी. इस योजना के तहत फुटपाथी दुकानदारों को बैंकों से लोन दिलाकर उन्हें रोजगार को बढ़ाने में मदद की जाती है. योजना की मदद से कई फुटकर विक्रेताओं की तकदीर भी बदली है. जो लोग फुटपाथ पर बैठकर सब्जी ,फल या कोई और सामान बेचते थे, उन्होंने या तो ठेला ले लिया है या कहीं स्थाई दुकान खोल ली है. लेकिन इतनी उपयोगी योजना होने के बाद भी इसका पोर्टल करीब छह माह से बंद है. नतीजतन नए फुटकर विक्रेताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए से कार्यालय का चक्कर लगा बिना आवेदन किये उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें