गल्ला व्यापारी से 10.05 लाख रुपये लूट मामले में छठे दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

गल्ला व्यापारी से 10 लाख 5 हजार रुपये लूट मामले में घटना के छठे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं

By ARUN KUMAR | June 30, 2025 7:09 PM
an image

पूर्णिया. गल्ला व्यापारी से 10 लाख 5 हजार रुपये लूट मामले में घटना के छठे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि असली को गच्चा देने वाले इन नकली पुलिस वालों की पहचान में केहाट थाना की पुलिस बस स्टैंड से लेकर शिवपुरी स्थित काली फ्लोर मिल तक के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल चुकी है. बदमाशों की पहचान के लिए पीड़ित गल्ला व्यापारी को पुलिस ने दो बार सहरसा से बुलाकर बस स्टैंड से पॉलिटेक्निक चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखायी है. व्यापारी दिनेश गुप्ता के अनुसार, पुलिस द्वारा दिखाये गये सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बदमाश नहीं दिख रहे हैं. फ्लोर मिल जहां व्यापारी को नकद भुगतान किया गया, वहां के सीसीटीवी कैमरे में केवल व्यापारी ही दिख रहा है, जो नकद बैग में लेकर टोटो पर बैठ कर पॉलिटेक्निक चौक की ओर जा रहा है. व्यापारी के अनुसार, रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश स्कूटी से पॉलिटेक्निक चौक की ओर भागे थे, ऐसे में अनुसंधान कर रही पुलिस को मरंगा स्थित टाॅल प्लाजा मेें लगे सीसीटीवी कैमरे का पुुटेज खंगालने पड़ेंगे. यहां से गुजरने वाले कोई भी कैमरे की नजर से नहीं बच सकता है. पुलिस की नजर नये नये तरकीब से अपराध के लिये चर्चित कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग पर भी है. यही वजह है कि सीसीटीवी फुटेज के द्वारा पुलिस उन बदमाशों तक पहुंचने में जद्दोजहद कर रही है. पीड़ित गल्ला व्यापारी के अनुसार, घटनास्थल के पास लगा पुलिस प्रशासन का कैमरा बंद होने के कारण घटना का दृश्य कैद नहीं हो सका. बहरहाल इस प्रकार की तीन घटना बीते 6 वर्ष में शहर के तीन थाना क्षेत्र में हो चुकी है. पुलिस को अब तक ऐसे किसी घटना के उदभेदन में सफलता नहीं मिली है. मामलें में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अब तक के प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना का अनुंसंधान जारी है. गौरतलब है कि बीते 24 जून को सहरसा के पतरघाट के एक गल्ला व्यापारी से दो अपराधियों ने पुलिसिया रौब दिखा कर 10 लाख 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया था. गल्ला व्यापारी शिवपुरी स्थित फ्लोर मिल से 45 टन गेहूं बेच कर नकद रुपये लिया था और टोटो पकड़ कर कोर्ट स्टेशन जा रहा था. इस दौरान बस स्टैंड के पास पुलिसिया रौब दिखा कर अपराधियों ने चेकिंग की बात कह कर व्यापारी से रुपये का बैग ले लिया और थाना आओ कह कर भाग निकला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version