बीकोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने हत्या मामले के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त निक्कू कुमार मंडल उर्फ पुरुषोत्तम कुमार मंडल गौरीपुर परसा वार्ड संख्या 3 का निवासी है. 7 जून को 2025 को हुई हत्या के मामले के अनुसंधान के क्रम में निक्कू कुमार मंडल की संलिप्तता उजागर होने के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि 7 जून 2025 को गौरीपुर परसा वार्ड संख्या तीन निवासी पंचम कुमार पिता स्व दिनेश मंडल का शव गौरीपुर परसा बहियार से बरामद किया गया था. लाश की बरामदगी के बाद मृतक की मां मीणा देवी ने गांव के ही चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए रघुवंशनगर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 55/25 दर्ज करवाया था.
संबंधित खबर
और खबरें