भवानीपुर. विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल के नेतृत्व में पुअनि विकास कुमार ,पुअनि इकबाल खान व दलवल के साथ थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया . अपर थानाध्यक्ष श्रीलाल ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है .खासकर बाइक से अपराध की घटना को अधिक अंजाम दिया जाता है. वाहन जांच अभियान में बाइक सवार के हेलमेट एवं तीन व्यक्ति सवार पर विशेष ध्यान दिया गया. इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है .रविवार की सुबह 5 बाइक से 5 हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई है. जुर्माना में वसूली गई राशि की पोर्टल के माध्यम से रसीद उपलब्ध करा दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें