शहरी इलाके में पुलिस गश्त और प्रभावी बनाने की जरूरत : खेमका

विधायक विजय खेमका ने पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से की मुलाकात

By AKHILESH CHANDRA | August 2, 2025 5:58 PM
an image

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मुलाकात कर पूर्णिया शहर एवं ईस्ट ब्लॉक की विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की. विधायक श्री खेमका ने ग्रामीण शहरी इलाकों में पुलिस गश्ती को और प्रभावी बनाने तथा थाना एवं टीओपी की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने को कहा. पुलिस अधीक्षक से उन्होंने हाल ही में रेणु उद्यान टीओपी के हाट क्षेत्र के अंतर्गत घटित एक संवेदनशील मामले का जिक्र किया, जिसमें धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता का कॉपीराइट कराकर अवैध तरीके से बेचे जाने की सूचना देने वाले एक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के खिलाफ एकतरफा करवाई कर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात रखी. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच अपनी निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराने को कहा. विधायक श्री खेमका ने शहर के डीएवी चौक, मधुबनी कॉलोनी तथा रामबाग क्षेत्र में पुलिस टीओपी स्थापित करने की आवश्यकता बतायी. बाद में मीडिया से मुखतिब होते हुए श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार विकास और सुशासन की सरकार है. इस सरकार में अपराधी कहीं भी हो उसकी जगह काल कोठरी में है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के कारण जिले में विकास की गति काफी तेज हुई है. उन्होंने कहा पूर्णिया में चारों ओर शांति और सुरक्षा का माहौल है. भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार, कामगार खुश है और महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version