बैसा. रौटा थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक कुमार कुणाल सौरव ने पदभार ग्रहण किया.नये थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना ,अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना और पुलिस व पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा. उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें. अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही क्षेत्र में शराबी एवं शराब बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें