Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत आज पूर्णिया पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत सीएम नीतीश आज पूर्णिया के दौरे पर रहेंगे. यहां वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जनता को करीब 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | January 28, 2025 9:46 AM
Pragati Yatra: सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. उनके तीसरे चरण की यात्रा जारी है. तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के तहत आज यानी मंगलवार को सीएम पूर्णिया के दौरे पर रहेंगे. यहां वह जनता को 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. उनका यह कार्यक्रम पहले सोमवार के लिए निर्धारित था, लेकिन अब वह मंगलवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह सीधे मजरा पंचायत के गांव भवानीपुर में जाएंगे. हेलीपैड पर पहुंचने के बाद, वे विभिन्न विभागों के विकास से संबंधित स्टॉल का अवलोकन करेंगे.
कल्याणकारी योजनाओं का करेंगे वितरण
इसके बाद वे कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का वितरण करेंगे, हर घर नल का जल और सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश कामाख्या मंदिर परिसर में निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. कन्या मध्य विद्यालय मजरा में सौर ऊर्जा से संचालित छत, पुस्तकालय का निरीक्षण के बाद प्लस टू कामाख्या उच्च विद्यालय और कामख्या स्थान में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल के मैदान का भी निरीक्षण करेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश सीधे चुनापुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग द्वारा भुटहा मोड़ के निकट प्रस्तावित बाईपास स्थल पर जाएंगे और उसका निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह रंगभूमि मैदान में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद जिला अतिथिगृह पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश समाहरणालय पहुंचकर नए सभागार का उद्घाटन करेंगे. इसी सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री पूर्णिया कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. वहां से वह वापस पटना के लिए रवाना होंगे.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .