प्रजापति व ततमा जाति को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा : खेमका

मांग सरकार से की है

By AKHILESH CHANDRA | March 12, 2025 6:39 PM
feature

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कुम्हार कहे जाने वाले प्रजापति एवं पान कहे जाने वाले ततमा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग सरकार से की है. इसकी मांग उन्होंने सदन में उठायी. खेमका ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत गृहरक्षकों के वेतन वृद्धि, वर्दी भत्ता तथा मातृत्व अवकाश देने की वकालत भी की और कहा कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपातकाल में मदद करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस के सहयोगी के तौर पर काम करते हैं. विधायक ने चौकीदार, दफादार को एसीपीएम एसीपी का अनुमान्य लाभ देने के विभागीय निर्देश को लागू करने की याचिका तथा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक स्थित डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला तक पथ निर्माण का निवेदन सदन में दिया. उन्होंने लोहिया स्वच्छता योजना ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक के सभी पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव करने तथा इस योजना से संबंधित बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह भी किया. खेमका ने पूर्णिया सौरा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण तथा सिटी एसएच 60 सड़क से भाया कप्तान पुल एनएच- 31 बाईपास तक सौरा नदी के बांध पर दोनों और सड़क निर्माण करने का आग्रह जल संसाधन विभाग के मंत्री से किया. विधायक ने लघु जल संसाधन मंत्री से ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत डिग्गी पोखर का अधूरा सौंदर्यीकरण कार्य को तथा लालगंज, मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन योजना को शीघ्र पूर्ण करने का पत्र दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version