पूर्णिया. जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत बुधवार 7 मई को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पूर्णिया पहुंच रहे हैं. वे जिले के अमौर विधानसभा अन्तर्गत अमौर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का पूरब चौक बायसी, पलसा चौक बायसी, जिलापरिषद डाक बंगला, अमौर नगर पंचायत पर स्वागत किया जाएगा.श्री किशोर के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
संबंधित खबर
और खबरें