शहर के प्रसिद्ध पुरोहित पंडित सुनील झा का निधन

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | May 27, 2025 6:13 PM
feature

पूर्णिया. पूर्णिया शहर के प्रसिद्ध पुरोहित पंडित सुनील झा अब इस दुनिया में नहीं रहे. इनके निधन पर मधुबनी के जयप्रकाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े . पंडित सुनील झा करीब 62 वर्ष के थे. मधुबनी महावीर स्थान, मधुबनी दुर्गा स्थान, चित्रगुप्त स्थान समेत विभिन्न मंदिरों से जुड़े हुए थे. उनके पिता स्वर्गीय बालकृष्ण झा भी इस इलाके के जाने-माने पुरोहित थे. पंडित सुनील झा कुछ दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हुए थे. पटना में उनका इलाज चल रहा था. कल पटना में उनका इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर आते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एन एन मिश्रा, भाजपा नेता प्रफुल्ल रंजन वर्मा उर्फ अन्नी , कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गौतम वर्मा, भाजपा नेता विनय कुमार साह, अधिवक्ता कुमार दीपक वर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रहीम अंसारी, अधिवक्ता बुद्ध प्रकाश ,आयकर अधिवक्ता रजत सिन्हा,प्रभात मिश्रा ,टुट्टु वर्मा, कृष्णा केशरी, बबलू त्रिपाठी,प्रमोद मिश्रा , सदानंद विश्वास, भवेश मिश्रा आदि ने बताया कि पंडित सुनील झा धार्मिक कार्यक्रमों का अहम हिस्सा थे. इसके साथ ही उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी थी. लोगों के सुखदुख में समान रूप से भागीदारी निभाते थे. जयप्रकाश कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मोहल्ले के बच्चे से लेकर वयोवृद्ध तक का उनसे विशेष जुड़ाव था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version