मांगों के समर्थन में 21 को प्रारंभिक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | June 18, 2025 6:11 PM
an image

पूर्णिया. मांगों के मामले में सरकार के स्तर से लगातार बरती जा रही उदासीनता से शिक्षकों का गुस्सा उबाल खाने लगा है. इस मुद्दे को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ आगामी 21 जून को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगा और इस तरह के आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेगा. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस मुतल्लिक विचार किया गया. प्रमंडलीय अध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता, विद्यालय अध्यापकों की वेतन विसंगति, एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग की समस्याओं के निराकरण, वेतन विसंगति और लंबित वेतन भुगतान, प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन, प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन जैसी मांगों को सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को अब तक स्थानांतरण हेतु आवेदन करने का मौका नहीं मिल सका, उनके स्थानांतरण, प्रशिक्षित शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version