सात नये प्रधानाचार्यों की पदस्थापना से एक दिन पहले दो कॉलेज के प्रिंसिपल का तबादला

पूर्णिया विवि

By Abhishek Bhaskar | July 17, 2025 6:59 PM
an image

पूर्णिया विवि. डीएस कॉलेज कटिहार और पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य स्थानांतरित पूर्णिया. पूर्णिया विवि में सात नये प्रधानाचार्यों की पदस्थापना आज होगी. इससे पहले गुरुवार को दो कॉलेज के स्थायी प्रिंसिपल का तबादला कर दिया गया है. इनमें डा. संजय कुमार सिंह को डीएस कॉलेज कटिहार से केबी झा कॉलेज कटिहार और डॉ. रीता सिन्हा को पूर्णिया महिला महाविद्यालय से एमएल आर्य कॉलेज कसबा भेजा गया है. सात नये स्थायी प्रधानाचार्यों की पदस्थापना से पहले दो पुराने स्थायी प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण के पीछे राजभवन की ओर से 3.5.2024 को जारी वह स्टैच्यूट भी है. इसके अनुसार, जो प्रधानाचार्य प्रोफेसर रैंक के हैं, उनकी पदस्थापना उस कॉलेज में प्राथमिकतापूर्वक की जाये जहां पीजी स्तर की पढ़ाई होती है. इस स्थानांतरण के बाद अररिया कॉलेज , डीएस कॉलेज कटिहार, पूर्णिया कॉलेज और पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर रैंक के नवनियुक्त स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इनके अलावे जीएलएम कॉलेज बनमनखी, आरडीएस कॉलेज सालमारी, फारबिसगंज कॉलेज और नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में स्नातक स्तर की पढ़ाई है. गौरतलब है कि कॉलेज सेवा आयोग की ओर से पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रो. सावित्री सिंह, प्रो. डॉ. प्रशांत कुमार , प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव और शेखर कुमार जायसवाल शामिल हैं. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो कॉलेज के प्रधानाचार्य का स्थानांतरण किया गया है. 18 जुलाई को सात नये प्रधानाचार्यों की पदस्थापना के लिए लॉटरी निकाली जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version