पूर्णिया. सीमांचल क्षेत्र के निजी स्कूलों के हितों को संरक्षित करने के लिए मिल्लिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशद इमाम, ब्राइट कैरियर स्कूल के निदेशक गौतम सिन्हा, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल के निदेशक भानु भास्कर, इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित वर्मा एवं सहारा एडवांस वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ. शफीक आलम के मार्गदर्शन में आगामी 27 जुलाई (रविवार) को सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए संयोजक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके लिए संगठन की विचारधारा से प्रभावित लगभग एक सौ पचास विद्यालय निदेशकों की प्रथम आम सभा का आयोजन न्यू माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल, प्रभात कॉलोनी, पूर्णियाँ के प्रशाल भवन में किया जा रहा है. इसमें संगठन के नियमावली पारित की जाएगी ताकि संगठन का संचालन लोकतांत्रिक तरीके से किया जा सके. उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित आम सदस्यों द्वारा जिला कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें