पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें प्रखंड जनप्रतिनिधि

बैसा

By Abhishek Bhaskar | July 2, 2025 5:59 PM
feature

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ ने की बैठक बैसा (पूर्णिया). प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ हेम शंकर राही ने की. इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों से अपील की कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में वे बीएलओ को हर संभव सहयोग दें ताकि यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक और समयबद्ध रूप से पूरी हो सके. बीडीओ ने जानकारी दी कि यह कार्य 26 जुलाई तक पूरा करना है.उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मतदाताओं को निर्धारित प्रपत्र भरना है और उसमें से किसी एक वैध दस्तावेज को संलग्न करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न पालें और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें ताकि हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके. बैठक में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उप प्रमुख फिरोज आलम, आरओ चन्द्र प्रकाश सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा समेत कई पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी ने बीडीओ को आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.बीएलओ के सहयोग से चल रहे इस अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कहा कि आमजन तक सही जानकारी पहुंचाना जरूरी है ताकि लोकतंत्र की नींव मजबूत हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version