रूपौली. रूपौली प्रखंड क्षेत्र के तेलडीहा गांव स्थित इलाके की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कद्दू और करेला का भाव औंधे मुंह गिरने से किसान बेहाल हैं. वर्तमान समय में इस क्षेत्र में किसानों ने कद्दू एंव करेला की खेती बृहत पैमाने पर की है. अभी व्यापारी खरीदारी करने ना के बराबर मिल रहे है. कद्दू मात्र 5 से 6 रुपए पीस बिक रहा है जबकि करेला 1100 रुपया प्रति क्विंटल बिक रहा है. इस कारण किसानों को लागत पर भी आफत हो गयी है. वही किसान अजित चौबे बताते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में सब्जी के भंडारण की व्यवस्था के साथ एक किसान सहयोग समिति का गठन किया जाये ताकि किसानों को बिक्री करने में सहायता हो. फिलवक्त व्यापारी की मनमानी से वे परेशान हो चुके हैं. 10 एकड़ में कद्दू की फसल लगा चुके है . व्यापारी 5 से 6 रुपया प्रति पीस के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं जिससे लागत मे भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान मुकेश यादव बताते हैं कि वे भी कद्दू की खेती किये है .व्यापारी खरीदारी अपनी मन मुताबिक मामूली कीमत पर कर रहे हैं . इस बार नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान रवि कुमार महतो बताते है कि वे कद्दू करेला की खेती किये हैं. कद्दू 5 रुपया, करेला 10 रुपया व्यापारी खरीद कर रहे हैं जिस कारण किसान तंगी से गुजर रहे हैं. किसान पवन यादव बताते है कि वर्तमान समय में तेलडीहा गांव में कद्दू की फसल बढिया है .आसपास मे सब्जी मंडी नही रहने के वजह से किसानों को औनेपौने भाव में बेचना पड़ रहा है. किसान बताते हैं कि सैकड़ों पिकअप ट्रक प्रतिदिन सुबह शाम दूसरे राज्यों की सब्जी मंडी रवाना होते हैं. मगर उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें