महर्षि मेंहीं के नाम से हो पूर्णिया एयरपोर्ट का नामकरण: खेमका

विधायक ने सदन में उठाया जनहित एवं विकास का मुद्दा

By AKHILESH CHANDRA | July 25, 2025 6:10 PM
an image

विधायक ने सदन में उठाया जनहित एवं विकास का मुद्दा

आश्वासन के साथ जनहित के कई कार्यों की मिली स्वीकृति

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया क्षेत्र से जुड़े कई जनहितकारी एवं विकासात्मक मुद्दों को सदन में रखा. उन्होंने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से पूर्णिया एयरपोर्ट का नाम संत महर्षि मेंहीं परमहंस पूर्णिया एयरपोर्ट रखने की मांग की. विधायक श्री खेमका ने प्रदेश के दो लाख से अधिक पीडीएस डीलर्स को सरकारी सुविधा एवं मानदेय देने का मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र दिया. विधायक श्री खेमका ने सेवानिवृत्त महादलित विकास मित्रों को इपीएफ का लाभ सहित पेंशन देने का विषय भी सदन में रखा तथा राज्य के लगभग 72 हजार सांख्यकी स्वयंसेवकों को पुनः बहाल करने का आग्रह पत्र दिया. उन्होंने जेपी आंदोलन में भूमिगत आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सिटी के जगन्नाथ मंदिर को सुविधायुक्त और भव्य बनाने का आग्रह मंत्री से किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा के समापन मानसून सत्र में पूर्णिया सहित क्षेत्र के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों को उठाया है. विभाग के संबंधित मंत्रियों द्वारा पूर्ण आश्वासन और कई जनहित के कार्य की स्वीकृति भी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version