बिहार में डॉक्टर की पत्नी को लेकर भागा 60 साल का वकील, पकड़ाने पर कहा- बचपन का है प्यार

बिहार के पूर्णिया जिले में एक डॉक्टर की 50 वर्षीय पत्नी अपने बचपन के दोस्त रहे एक वकील के साथ फरार हो गयी. पुलिस ने दोनों को बरामद किया. वकील को गिरफ्तार किया गया. वकील ने बताया कि उसने क्यों ये कदम उठाया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2025 9:05 AM
feature

बिहार के पूर्णिया जिले में एक 60 वर्षीय वकील डॉक्टर की 50 वर्षीया पत्नी को लेकर फरार हो गया. मामला केहाट थाना क्षेत्र का है. डॉक्टर पति के लिखित शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को बरामद कर लिया. बताया गया कि वकील और डॉक्टर की पत्नी का कई साल से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बीते 11 मई को एक साथ भाग गये.

घर नहीं लौटी तो शुरू हुई खोजबीन

आरोपी वकील सहरसा जिले का रहनेवाला है. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उसकी पत्नी बीते 11 मई को बगैर किसी को बताये दिन में घर से बैग एवं पर्स लेकर निकल गयी. रात तक जब घर वापस नहीं आई, तो वे अपने स्तर से काफी खोजबीन किये, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद उनके द्वारा पत्नी के गायब होने को लेकर केहाट थाना में आवेदन दिया गया.

ALSO READ: VIDEO: सहरसा में ठनका गिरा तो धू-धू कर जला ताड़ का पेड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

पुलिस ने सहरसा से पकड़ा, कहा- बचपन का है प्यार

आवेदन मिलने के बाद केहाट थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल में पुलिस जुट गयी. जांच पड़ताल के दौरान वकील और डॉक्टर की पत्नी को सहरसा जिले से बरामद किया गया. वकील ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी से उसका बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है. परिजनों ने हमसे शादी नहीं कराकर डॉक्टर से उसकी शादी करवा दी. उसके बाद भी हम दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा. दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते रहे.

बोले थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता समेत डॉक्टर के पत्नी को सहरसा से बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.न्यायालय में महिला का 183 और 184 का बयान कराया जाएगा. न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(पूर्णिया से प्रशांत चौधरी की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version