Purnia Crime: बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक दर्जन से अधिक मामलों का वांछित कुख्यात डकैत बेचन पासवान समेत चार अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में डीआइयू टीम, कसबा पुलिस एवं अन्य थानों की पुलिस ने कसबा थानाक्षेत्र के मोदीबाड़ी चौक पर घेराबंदी की और डकैती की योजना बनाते चार अपराधी को मौके पर दबोच लिया. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें