Purnia Crime: कुख्यात डकैत बेचन पासवान समेत चार अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ दो कारतूस भी बरामद

Purnia Crime: कुख्यात डकैत बेचन पासवान समेत चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पिस्टल के साथ दो कारतूस भी बरामद की है. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया.

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2025 7:52 PM
feature

Purnia Crime: बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक दर्जन से अधिक मामलों का वांछित कुख्यात डकैत बेचन पासवान समेत चार अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में डीआइयू टीम, कसबा पुलिस एवं अन्य थानों की पुलिस ने कसबा थानाक्षेत्र के मोदीबाड़ी चौक पर घेराबंदी की और डकैती की योजना बनाते चार अपराधी को मौके पर दबोच लिया. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम की दो जिंदा कारतूस के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेचन पासवान ,रोहित कुमार दोनों साकिन गढ़िया बलुआ, ज्योतिष चंद्र दास साकिन बालू टोल सभी थाना केनगर, पूर्णिया तथा कृष्णा कुमार, बनैली गांव कसबा थाना के रूप में हुई.

सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि गिरफ्तार बेचन पासवान पर केनगर थाना में नौ मामले, सदर थाना, सदर मुफस्सिल व कसबा थाना में एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कसबा थाना की पुअनि निशा कुमारी, जलालगढ़ थाना के पुअनि शिवम् कुमार, सिपाही छोटू कुमार, मनीष कुमार व चौकीदार आशीष कुमार शामिल थे.

Also Read: Accident: कैमूर में दूल्हे की कार और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version