पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या मामले में 173 लोगों पर FIR, पुलिस की निगरानी में शवों का हुआ अंतिम संस्कार

Purnia Murder News: बिहार के पूर्णिया में एक डायन के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. आज (मंगलवार) सुबह पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कप्तान पुल में इन पांचो शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

By Rani | July 8, 2025 1:22 PM
an image

Purnia Murder News: बिहार के पूर्णिया में डायन के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया. इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है और इसकी मॉनिटरिंग डीआइजी कर रहे हैं.

पुलिस ने इकट्ठा किया सबूत

मिली जानकारी के अनुसार आज (मंगलवार) सुबह पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कप्तान पुल में इन पांचो शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नकुल उरांव, सनाउल्लाह व छोटू उरांव है. इसके अलावा मामले में 173 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें से 150 अज्ञात व 23 नामजद हैं. इस हत्याकांड में मृतकों के शवों को ले जाने में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने सबूत भी इकट्ठा किया है.

बाकी आरोपियो की तलाश जारी

बता दें कि इस मामले में बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अन्य पहलुओं पर जांच करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, सदर (पूर्णिया) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. इस टीम में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़क कर जलाया

बता दें कि रविवार की रात पूर्णिया पूर्व प्रखंड की रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों को पहले बेरहमी से पीटा गया और उसके बाद पेट्रोल छिड़क कर सभी को जिंदा जला दिया गया. मर्डर के बाद शवों को ट्रैक्टर से ले जाकर मृतकों के घर से दूर बहियार में ठिकाने लगा दिया गया. इस हत्याकंड को डायन के शक में अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से यहां के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में वंचितों का बनेगा राशनकार्ड, जिलों के लिए जारी हुआ यह आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version