Purnia news : जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों से सफर करेंगे पूर्णियावासी, अभी की तुलना में 20 फीसदी किराया हो जाएगा कम

Purnia news : परिवहन निगम की 50 इलेक्ट्रिक बसें पूर्णिया को मिलेंगी. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अप्रैल माह से सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी.

By Sharat Chandra Tripathi | February 16, 2025 7:40 PM
an image

Purnia news : बसों के सफर में डीजल के धुएं की धुंध के दिन अब लद गये. अब न तो धुएं से सांस के रोग का डर रहेगा और न ही प्रदूषण का संकट झेलने की नौबत आएगी.

इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयारी शुरू

जी हां, अपने शहर और अपने जिले में इलेक्ट्रिक बसों के सफर के लिए आप भी तैयार हो जाइये. पूर्णिया की सड़कों पर जल्द ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसें चलनेवाली हैं. बस, कुछ दिन का इंतजार कीजिए और फिर धुआं-धुंध रहित इलेक्ट्रिक बसों के सफर का लुत्फ उठाइये. पूर्णिया में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए पूर्णिया में तैयारी तेज हो गयी है. इन बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट डिपो का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यहां 16 चार्जिंग सेंटर के साथ-साथ 33 केबी के पावर सब स्टेशन का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. यहां 16 चार्जिंग स्टेशन बनने हैं. परिवहन निगम की 50 इलेक्ट्रिक बसें पूर्णिया को मिलेंगी. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अप्रैल माह से सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी. यहां चार्जिंग सेंटर निर्माण होने के बाद 50 बसें विभाग से उपलब्ध करायी जाएंगी. इसके बाद इलेक्ट्रिक बसों का रूट तय कर प्लानिंग के तहत ये सड़कों पर दौड़ने लगेंगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बसें

विभागीय जानकारों के मुताबिक, पूर्णिया को दी जानेवाली सभी बसें सुविधाओं से लैस होंगी. इससे जिले के लोगों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. इससे शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और सुदृढ़ होगी. तमाम बसें पुश-बैक सिस्टम, सीसीटीवी, एनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, फायर फाइटिंग आदि से लैस होंगी. वर्तमान में बसों का सफर काफी कष्टप्रद है. पूर्णिया से पड़ोसी जिलों का सफर लोग हिचकोले खाते हुए करते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक बसों में दूर के सफर के दौरान भी थकान महसूस नहीं होगी.

सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा

ज्ञात हो कि ग्रीन मोबिलिटी और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है. वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. इसका लाभ पूर्णिया को भी मिलेगा. इन बसों से हर दिन करीब पांच हजार से अधिक यात्री सफर करेंगे. इसके अलावा करीब दो सौ से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा. जानकारी के मुताबिक जिले में पुराने रूट के साथ-साथ नये रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी. शहर के आस-पास समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा भागलपुर, कटिहार, किशनगंज आदि रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किये जाने की संभावना है. पूर्णिया जिले के अलावा नजदीक के जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

यात्रियों को होगा आर्थिक फायदा

इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होने से इस इलाके के यात्रियों को आर्थिक फायदा भी होनेवाला है. एक तरफ यात्रा सुलभ होगी, तो दूसरी ओर किराया भी कम देना पड़ेगा. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी अभी की तुलना में काफी कम हाेगा. लंबे रूटवाले यात्रियाें काे इसका सीधा फायदा मिलेगा. अभी चल रही बसों के किराये की तुलना में इलेक्ट्रिक बसों किराया करीब 20 फीसदी कम हाेने की संभावना है. इधर, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को 40 नयी बसें भी जल्द मिलनेवाली हैं. इसमे 35 बसें डीजल और पांच बसें सीएनजी की आनेवाली हैं.

पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य जारी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि 50 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से पहले शहर के थाना चौक स्थित चार्जिंग सेंटर के अलावा पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है. यहां 16 चार्जिंग सेंटर का निर्माण होना है. इलेक्ट्रिक बसें आने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत के साथ-साथ एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी. ये बसें पूर्णिया शहर से सटे प्रखंडों के अलावा नजदीक के जिलों के लिए संचालित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version