Purnia news :पप्पू यादव ने की डॉक्टरों की फीस कम, बीपीएलधारियों को विशेष छूट

Purnia news :अब फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की 300 रुपये हो गयी है.

By Sharat Chandra Tripathi | June 23, 2024 8:21 PM
an image

Purnia news : सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों की फीस कम कर दी है. उनके अनुसार, अब फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की 300 रुपये हो गयी है. आइएमए की सहमति से फीस कम की गयी है. इतना ही नहीं बीपीएल धारियों को इलाज और जांच में विशेष छूट दी जायेगी. यह छूट तभी मिलेगी, जब जरूरतमंद बीपीएलधारी उनके कार्यालय से चिठ्ठी लेंगे. यह पत्र सांसद कार्यालय से ही मिलेगा. इसके लिए उनके कार्यालय में 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी. सांसद ने बताया कि बीपीएलधारियों को एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये देने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर एक महीने के अंदर दोबारा फीस नहीं ले सकते. इतना ही नहीं निजी नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

फर्जी आइसीयू बंद कराने के लिए दो माह की मोहलत

पप्पू यादव ने सिविल सर्जन को फर्जी आइसीयू बंद कराने के लिए दो माह की मोहलत दी है. उन्होंने कहा कि जहां एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, वहां फर्जी आइसीयू नहीं चलेगा. बगैर डॉक्टर के जो पैथोलॉजी चला रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. उनके लाइसेंस को शीघ्र रद्द किया जाये. मेडिकल दुकानवाले बगैर डॉक्टर के लिखे आवश्यकता से अधिक दवा मरीज को नहीं दें. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की मर्जी के अनुसार मरीज की जांच पैथोलॉजी में नहीं होनी चाहिए. मरीज को जहां अच्छा लगे, वहीं जांच कराए. कोई भी पैथोलॉजी या नर्सिंग होम डॉक्टर के ही होने चाहिए. जहां डॉक्टर नहीं हैं, उनके विरुद्ध सीएस कार्रवाई करें. ऐसे पैथोलॉजी और नर्सिंग होम दो माह के अंदर बंद हो जाने चाहिए.

डॉक्टरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होगा

सांसद ने कहा कि डॉक्टरों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल माफिया का एक गिरोह है, जो मरीज की मौत के बाद तोड़फोड़ और हंगामा करता है. इस पर अविलंब रोक लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन भेज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.

सहमति पर आइएमए ने न हां कहा और न ना

डॉक्टरों की फीस कम किये जाने के सवाल पर आइएमए अध्यक्ष डाॅ सुधांशु कुमार ने गोलमटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया शहर के कई डॉक्टरों को बुलाकर अपील की है कि गरीब रोगियों को इलाज में छूट दी जाये. डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के अंत में वह भी पहुंचे थे. सांसद ने फर्जी डॉक्टरों और फर्जी पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे जानेवाले पत्र को दिखाया. सांसद ने गरीब मरीजों के इलाज में डॉक्टर की फीस और जांच में रियायत देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version