Bihar: 34 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा टूरिज्म प्लेस, पूरणदेवी मंदिर का नया मॉडल तैयार, 500 साल पुराना है इतिहास

Bihar: पूर्णिया जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी. दूर शहर के पूर्णिया सिटी स्थित मां पूरणदेवी मंदिर पूरे प्रमंडल के लोगों की श्रद्धा व आस्था का केन्द्र है. यहां पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और देवी दर्शन कर चढावा चढाते हैं.

By Paritosh Shahi | June 1, 2025 8:30 PM
an image

Bihar, प्रभात खास, पूर्णिया: आने वाले दिनों में पूर्णिया का पूरणदेवी मंदिर बिहार का बड़ा और खूबसूरत पर्यटन स्थल बनेगा. जिला प्रशासन की पहल और राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद पर्यटन विभाग ने मंदिर समेत आसपास के भूखंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कवायद भी शुरू कर दी है. योजना के मुताबिक इस मंदिर को अत्याधुनिक मॉडल के रूप में विकसित किया जाना है. मॉडल भी तैयार हो चुका है. इससे न केवल यहां आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम होगा बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. परिसर का विस्तार, इसके सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के निर्माण में 34 करोड़ से अधिक लागत आएगी. अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां पूरणदेवी मंदिर के कायाकल्प की घोषणा भी की थी.

कैसा पड़ा नाम

पूर्णिया सिटी के इलाके में पूरणदेवी मंदिर ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर के रूप में अवस्थित है. एक जमाने में पूर्ण अरण्य से आच्छादित पूर्णिया की इस धरती पर अवस्थित पूरणदेवी मंदिर को वन देवी भी कहा जाता था. वैसे, आज भी आस पास पुराने पेड़-पौधे इस बात का अहसास दिलाते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि माता पूरणदेवी के नाम से ही इस शहर का नाम पूर्णिया हुआ. इस लिहाज से यह पूर्णिया की पहचान है जिसका इतिहास पांच सौ साल पुराना बताया गया है. मंदिर निर्माण के लिए तत्कालीन नवाब शौकत अली ने जमीन दान में दी थी. किसी जमाने में मंदिर के समीप से सौरा नदी गुजरती थी जिसकी धारा कालांतर में बदल गई.

नये मॉडल से बदल जायेगा पूरणदेवी मंदिर का लुक

पूरणदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जो मॉडल बनाए गये हैं उससे इसका पूरा लुक बदल जाएगा. दरअसल, मां पूरणदेवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग कई दशकों से होती रही है. हालांकि बीच के सालों में मंदिर के विकास के रुप में छिटपुट कार्य हुए पर पर्यटन स्थल इसे नहीं बनाया जा सका. इधर, जिला प्रशासन द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई.

इसके लिए इसका मॉडल इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह के मानचित्र पर पर्यटन स्थल के रुप में नजर आये. नई योजना के अनुसार, यहां सप्तर्षि की स्थापना समेत भक्ति के विभिन्न रूपों के स्थापन के लिए संरचना तैयार होगी.

पैदल पार पथ को संभालने के लिए शक्ति के प्रतीक के रुप भव्य व विशाल दो हाथ होंगे. दो भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार भी शोभा बढ़ाएगा. इसके साथ ही पार्क, पाथ वे एवं विश्राम स्थल भी बनेगा. श्रद्धालुओं के रहने के लिए आकर्षक गेस्ट हाउस होगा तो कॉटेज और मंडप विशेष आकर्षण होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्टेट हाइवे से मंदिर के लिए बनेगा कनेक्टिविटी रोड

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मंदिर को मॉडल के अनुरुप बनाया जाएगा. बेहतर आवाजाही के लिए यहां फुट ओवर ब्रिज कोरीडोर का निर्माण होगा वहीं सड़क के उत्तरी और दक्षिणी भाग को जोड़ने वाला पैदल पार पथ का भी निर्माण होगा. भक्तों की सहज आवाजाही के लिए एक तरफ फुट ओवर ब्रिज कोरीडोर बनेगा तो दूसरी तरफ सड़क के उत्तरी और दक्षिणी भाग को जोड़ने के लिए पैदल पार पथ भी बनाया जाएगा.

स्टेट हाइवे के साथ भी इसे कनेक्ट करने की भी योजना है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पूरणदेवी मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए पटना की टीम द्वारा टोपोग्राफिकल सर्वे किया गया है. कहते हैं, मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी जबकि पूर्णिया प्रमंडल के अलावा पड़ोसी जिलों के लोग भी धार्मिक यात्रा पर यहां आयेंगे.

इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू

आंकड़ों पर एक नजर

34.10 करोड़ के करीब परियोजना पर आएगा कुल खर्च
12 एकड़ मंदिर के समीप स्थित भूखंड का किया गया अधिग्रहण
700 मीटर तक बनाया जाना है स्टेट हाइवे का संपर्क पथ
5.50 करोड़ की लागत से बनेगी कनेक्टिविटी सड़क

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version