कुछ समय पूर्व ही खत्म हुई थी परीक्षा, दोस्तों संग गया था घूमने
बताया जा रहा है कि विनीत अपने तीन अन्य साथी के साथ छुट्टी के दिन घूमने के लिए धनकुटा के मूलघाट गया था. नोबेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन शाखा के प्रशासकीय अधिकारी दीपेश राई ने बताया कि नदी में लापता छात्र की परीक्षा अभी कुछ समय पहले ही समाप्त हुई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, जहां सेल्फी लेने के क्रम में यह घटना हुई है.
वहीं तोमर इलाके में भारी वर्षा के कारण छात्र के खोजी कार्य में कुछ समय बाधा आयी थी, लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद पुनः खोजी कार्य जारी है. छात्र को खोजने के लिए सशस्त्र पुलिस बल व नेपाल पुलिस की टीम को लगाया गया है. धनकुटा जिले के एसपी सुदर्शन थापा ने बताया कि घटना के बाद से ही नेपाल पुलिस व सशस्त्र पुलिस की टीम खोजी कार्य में लगी हुई है. इस मामले का संज्ञान भारतीय राज्य दूतावास काठमांडू ने लेते हुए इस पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन से ली है. वहीं युवक को खोजने के लिए नेपाल पुलिस अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. नदी में तेज बहाव व नदी के गहरा होने के कारण युवक को खोजने में काफी परेशानी हो रही है.